मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- थाना क्षेत्र के गांव भैंसोड में शनिवार देर रात लगन कार्यक्रम में उस समय हंगामा मच गया, जब डीजे पर डांस कर रहे मेहमानों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें पांच से ज्यादा लोग घायल हुए। शनिवार की रात गांव में रहने वाले विजेंद्र के बेटे अरुण की लगन की रस्म में मेहमान डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीव दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया और लाठी-डंडों की भिड़ंत में बदल गया। अरुण के चाचा के अनुसार झगड़ा इतनी तेजी से भड़का कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। मारपीट में लगभग पांच से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायज़ा लिया। थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि विवाद से संबंधित किसी की ओर से शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलते ही...