कोडरमा, नवम्बर 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष विवाह सीजन की शुरुआत 18 नवंबर से हो चुकी है। लग्न का यह शुभ समय लगातार 6 दिसंबर तक चलेगा। जैसे ही शुभ मुहूर्त आरंभ हुआ, पूरा शहर शादी की रौनक से गुलजार हो गया। देर रात तक बैंड-बाजा-बारात की गूंज सुनाई देती रही और मुख्य बाजार से लेकर गलियों तक में माहौल पूरी तरह मांगलिक हो गया। मंदिरों, धर्मशालाओं, मैरिज हॉलों और विभिन्न विवाह स्थलों पर परंपरागत रस्मों के साथ शादी समारोह आयोजित होते रहे। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार नवंबर और दिसंबर में कुल 14 दिनों तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इसके बाद लग्न का अगला दौर जनवरी माह में दोबारा शुरू होगा। बनारसी पंचांग एवं मिथिला पंचांग के अनुसार 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक लगातार शुभ योग हैं, जिनमें विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य...