उन्नाव, फरवरी 18 -- उन्नाव, संवाददाता। शादी-ब्याह का सीजन शुरू होते ही जिले के गेस्ट हाउसों में हर्ष फायरिंग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। प्रशासन की लापरवाही और पुलिस की अनदेखी के चलते यह खतरनाक प्रथा थमने का नाम नहीं ले रही। शादी समारोहों के दौरान दोनों पक्षों के लोग अपने वर्चस्व और रौब दिखाने के लिए धड़ल्ले से हवाई फायरिंग करते हैं, जिससे कई बार गंभीर हादसे भी हो जाते हैं। प्रशासन की लापरवाही बनी वजह शहर और ग्रामीण इलाकों में मौजूद गेस्ट हाउसों में रात के समय पुलिस चेकिंग नहीं करती, जिससे लोग बेखौफ होकर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करते हैं। शादी के नाम पर खुलेआम फायरिंग होती है, लेकिन प्रशासन तब हरकत में आता है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस पहले से सख्ती बरते और गेस्ट हाउसों की नियमित चेकिंग करे, तो इन घट...