एटा, नवम्बर 18 -- लगन की दावत खाने पहुंचे युवक पर हमला कर दिया। जान बचाकर युवक घर पर आया। घर में घुसकर बहन, पत्नी की भी पिटाई की। फायर भी किया, जिसमें वह बच गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जसरथपुर के गांव ढटिंगरा निवासी प्रशांत दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 17 नवंबर को गांव में हरेन्द्र पुत्र प्रदीप के यहां लगन का कार्यक्रम था। दावत खाने के लिए रात में प्रदीप चौहान के यहां गए थे। आरोप है कि गांव के ही राहुल, राजीव, रवि सभी लोग बैठ कर शराब पी रहे थे। दावत खाने के लिए आगे बढ़े। तीनों ही गाली देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई और घर पर पहुंचे। आरोप है कि तीनों ही हथियार लेकर घर पर पहुंच गए। घर में घुसकर भी पिटाई की।...