मैनपुरी, नवम्बर 18 -- कस्बा नवीगंज में सोमवार की देर रात आयोजित एक लगन समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में एक युवक को गोली लग गई। गोली लगने से युवक घायल हो गया। आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बेवर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना रात लगभग 11:30 बजे की है। बेवर थाना क्षेत्र के नवीगंज निवासी मनोज कश्यप के पुत्र रिंकू कश्यप की लगनोत्सव का कार्यक्रम था। लगन चढ़ने के दौरान हर्ष फायरिंग हो गई। उत्साह में रिंकू के चाचा पातीराम कश्यप ने कमर में लगाए तमंचे से फायरिंग कर दी। इसी दौरान निकला छर्रा पास खड़े 25 वर्षीय सोनू पुत्र अजय सिंह निवासी इटौरा कोतवाली मैनपुरी के पेट को छूते हुए निकल गया। जिससे वह घायल हो गया। गोली लगते ही अफरा तफरी मच गई। घायल को जिला अ...