लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के अंतर्गत लखीमपुर जिले में उपभोक्ताओं को निःशुल्क स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक जिले में 30712 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जबकि 3,08,565 मीटर लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्मार्ट मीटर केवल मीटर बदलने का काम नहीं है, इससे समय पर सटीक बिल आने से ओवर रेट की समस्या समाप्त होगी, हर महीने मैनुअल रीडिंग की आवश्यकता नहीं होगी, बिल समय पर मोबाइल या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से मिल जाएगा। बिजली मीटर लगवा रही संस्था के अधिकारियों ने बताया कि यह सभी प्रकार के घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के परिसरों पर निःशुल्क मीटर लगाए जा रहे हैं। कोई भी उपभोक्ता अगर पैसे की मांग की शिकायत करता है, तो उस पर...