मेरठ, मई 22 -- बुधवार को आई आंधी बारिश में नौचंदी मेला तबाह हो गया। हालांकि वैसे तो नौचंदी मेला 25 में से प्रारंभ होनी है ,लेकिन उससे पहले ही बुधवार की आंधी बारिश ने मेला परिसर को तबाह कर दिया। मेला परिसर में लगे झूले और अन्य मेले की सामग्री तहस-नहस हो गई। झूला टूट कर दुकानों पर जा गिरा। पूर्व पार्षद अब्दुल गफ्फार ने बताया कि मेला परिसर को अब सजाने संवारने में ही कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। मेला परिसर की स्थिति अब काफी खराब हो गई है। वह तो अच्छा रहा कि आंधी -बारिश के दौरान मेला परिसर में भीड़ नहीं थी,अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था। मेला परिसर में अभी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...