मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में सड़कों के किनारे वेंडिंग स्थल के लिए बॉर्डर लाइन बनाने का काम स्टेशन रोड से शुरू किया गया गया है। हालांकि, कई जगहों पर लगने के 24 घंटे के अंदर ही निशान गायब भी होने लगे हैं। कुछ जगहों पर धूल-गंदगी ने निशान का नामोनिशान मिटा दिया है। दरअसल, दो दिन पहले शुक्रवार की देर रात स्टेशन रोड में सड़क के दोनों तरफ वेंडिंग स्थल के लिए मार्किंग की गई है। हालांकि, मार्किंग के बावजूद रविवार दोपहर निशान के बाहर भी दुकानें लगी दिखीं। पूछने पर वेंडरों ने बताया कि वेंडिंग स्थल के लिए नाले के आधे से भी कम हिस्से पर दो से तीन फीट तक जगह दी गई है। इसमें किसी तरह ठेला या दुकान लगाने पर वेंडरों के खड़े होने तक की जगह नहीं बचती है। साथ ही सभी जगहों पर एक समान लंबाई-चौड़ाई नहीं है। वेंडरों ने कम से कम चा...