नई दिल्ली, मई 25 -- मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की चुस्ती-फुर्ती हैरान करती है। लेकिन वह भी खुद को बूढ़ा महसूस करने लगे हैं। गुजरात टाइटंस को हराने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में खुद धोनी ने यह बात स्वीकार की। असल में हर्षा भोगले ने उनसे वैभव सूर्यवंशी को लेकर एक सवाल पूछा था। इस सवाल के जवाब में धोनी ने कहाकि निश्चित तौर पर ऐसा लगता है कि बूढ़ा हो गया हूं। इतना ही नहीं, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथी खिलाड़ी आंद्रे सिद्धार्थ के साथ की कहानी भी साझा की। धोनी ने बताया कि सीएसके के उनके साथी आंद्रे टीम बस में उनके साथ बैठते हैं और वह मुझसे मुझसे 25 साल छोटे हैं। हर्षा भोगले ने पूछा था सवालचेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखिरी आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से मात दी। मैच के बाद हर्षा भोगले धोनी से बात कर रहे थे। इस दौरान हर्षा भोगल...