संभल, जनवरी 13 -- लखौरी गांव से होकर गुजरने वाले संभल मार्ग पर लंबे समय से भरे पानी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़क पर जलभराव के कारण राहगीरों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और दोपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिसलन के चलते आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं वाहन चालकों को भी काफी सतर्कता बरतनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस राहत नहीं मिली है। न तो जलनिकासी की व्यवस्था कराई गई और न ही सड़क की मरम्मत हुई। बरसात के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जिससे पूरे मार्ग पर आवागमन प्रभावित होता है। ग्रामीणों को कहना है कि पक्की नाली निर्माण और सड़क को ऊंचा कर जल...