मोतिहारी, जुलाई 1 -- लखौरा, निसं। थाना क्षेत्र के कई गांवों में वर्षा नहीं होने से जल स्तर काफी नीचे चला गया है। इसके चलते बरवा पंचायत के बरवा पूर्वी, सरसौला, झिटकहिया सहित क्षेत्र के ध्रुव लखौरा, नौरंगिया लखौरा पंचायत के कई गांवों में अधिकांश चापाकल सुख गए हैं। जिससे लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सरसौला के ग्रामीण रामजी गिरी , बरवा पूर्वी के अंकेश कुमार, सुबोध सिंह, मोहरा टोला के डॉ अजय शंकर, गणेश टोला के सफी मोहम्मद का कहना है कि चापाकल सूखने से पानी की काफी समस्या हो गयी है । गांव में कुछेक चापाकल कम पानी दे रहा है। वह भी सूखने के कगार पर है। कहीं कहीं बोरिंग है । उसी से काम चल रहा है। लोग कतार में लगकर पानी ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...