मोतिहारी, जून 11 -- लखौरा, निसं। थाना क्षेत्र के लखौरा मुख्य पथ में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एसी की सुविधा नहीं होने के कारण गर्मी के मौसम में खाताधारियों और कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के चलते बैंक में कर्मचारियों को कार्य करना एवं खाताधारियों का जमा निकासी करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को उमस भरी गर्मी बर्दाश्त नहीं होने से बेचैनी बढ़ जाती है। जबकि इस बैंक में खाताधारियों की संख्या करीब 50 हजार है। बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता भी काफी प्रभावित हो रही है। खाताधारियों और बैंक कर्मचारियों ने बताया कि एसी की कमी के कारण न केवल कार्यक्षमता में गिरावट आई है। बल्कि ग्राहकों को भी लंबी कतारों में इंतजार करना मुनासिब नहीं समझ रहे है। ग्राहक गर्मी से नीचे ऊपर भा...