मोतिहारी, मई 31 -- नौ सूत्री मांग के समर्थन में राजू बैठा मुखिया गोढ़वा सह प्रदेश सचिव मुखिया संघ बिहार ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू किया। श्री बैठा ने बताया कि मांग पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा। मुख्य मांगों में पंचायत सरकार भवन निर्माण में ग्राम सभा की अनदेखी कर मनमाने जगह पर निर्माण कार्य शुरू कराने के दोषी पर कार्रवाई हो। दाखिल खारिज, परिमार्जन व एलपीसी में व्यापक गड़बड़ी की जांच कराई जाए। ग्राम सभा के प्रस्ताव की अनदेखी कर गलत जगह पर मनमानी तरीके से निर्माण कार्य शुरू करने वाले संवेदक को प्रतिबंधित करते हुए उनके भुगतान पर रोक लगाई जाय। अनशन स्थल पर जगरनाथ प्रसाद समिति, शंकर दास सरपंच, नंदू प्रसाद पूर्व उप मुखिया, डॉ.तबरेज, महेश बैठा, धड़खन पासवान, अशोक कुमार पासवान, उपेन्द्र कुमार, अदालत पासवान, सीता देवी मुखिय...