मोतिहारी, अक्टूबर 9 -- लखौरा। मोतिहारी सदर प्रखंड के लखौरा क्षेत्र के झिटकहिया, नौरंगिया , ध्रुव लखौरा व बरवा पंचायतों में बाढ़ के पानी में धान की फसल डूबने से करीब हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गया है। इससे किसानों के चेहरे पर काफी मायूसी है। वहीं बहुअरी गांव में चिमनी के नजदीक सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा है। ग्रामीणों का पैदल आवागमन जारी है। वाहनों का परिचालन बंद है। लोगों को कठिनाइयां हो रही है। गौरतलब है कि नेपाल से आनेवाली पहाड़ी तीयर, दुधौरा, तिलावे नदी के पानी का अधिक उफान होने के साथ सिकरहना नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हुआ है। जिस कारण पूरी तरह फसल बर्बाद हो गया है। अभी भी जलस्तर में कमी नहीं हुई है। वहीं झिटकहिया पंचायत के मुखिया रीता देवी ने डीएम को आवेदन देकर जांचोपरांत फसल सहायता किसानों को देने की मांग की है। इस बाबत मोतिहारी ...