शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- तिलहर के द रैनसां एकेडमी में गुरुवार को 39वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी एस.पी. बमनिया और विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी शुभम सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रभारी डाइट प्राचार्य बीएल मौर्य, विद्यालय प्रधानाचार्य, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक बृजमोहन सिंह यादव और सभी एआरपी व शिक्षक संकुल मौजूद रहे। नोडल शिक्षक अमर बहादुर के स्वागत गीत के बाद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। मंच संचालन सर्वेश कुमार पाल ने किया। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन का खिताब न्याय पंचायत लखोहा और कंपोजिट विद्यालय छिकड़ापुर ने अपने नाम किया। प्राथमिक स्तर पर छिकड़ापुर के जितेंद्र कुमार ने 50 मीटर, लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। बाल...