चमोली, दिसम्बर 14 -- रविवार को लखेड़ी ग्राम पंचायत की खुली बैठक प्रधान सरिता देवी की अध्यक्षता एवं ग्राम विकास अधिकारी संजय नेगी के संचालन में आयोजित हुई। बैठक में ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों ने गांव के विकास के साथ ही खुली बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान जनप्रतिनिधियों का अवगत कराया। इस मौके पर जिपंस जगदीश सिंह, क्षेपंस धन्ना देवी, वार्ड पंच सोनी, गंगा, आरती, ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश शाह, सुरेन्द्र देवली आदि थे। खुली बैठक के दौरान अग्निवीर का प्रशिक्षण उपरांत अवकाश पर आये निखिल, मोहित, सुनील का मार्लापण कर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...