लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय, संवाददाता। लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग पर तेतरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसोना के पास मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। रात लगभग 10 बजे एक मिनी टैंक लोरी ने सामने जा रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि टैंकर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन के अंदर बुरी तरह से फंस गया। घटना के दौरान तेज आवास सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिनी टैंकर हाई स्पीड में था और अचानक सामने चल रहे ट्रक से जा टकराया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक सहित फरार हो गया। वहीं जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर मदद की। स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया। सूचना पाकर तेतरहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पास...