लखीसराय, दिसम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) इन दिनों केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई हैं। स्टेशन पर मशीनें मौजूद होने के बावजूद उनके बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टिकट लेने के लिए लोगों को घंटों लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार लखीसराय स्टेशन पर कुल दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें स्थापित की गई थीं। इन मशीनों के माध्यम से बिना लाइन में लगे आसानी से टिकट मिलने की सुविधा थी। खासकर सुबह और शाम के समय कार्यालय जाने वाले यात्रियों, छात्रों और दैनिक यात्रियों को इससे काफी सहूलियत होती थी। लेकिन बीते कई दिनों से सभी मशीनें बंद पड़ी हुई हैं। एटीवीएम ...