लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फुट ओवर ब्रिज एफओबी का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यह नया एफओबी पंजाबी मोहल्ला की ओर बनाया जा रहा है, लखीसराय रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज को पंजाबी मुहल्ले की तरफ जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस काम मे तेजी से मजदूरी के माध्यम से की जा रही है। जिससे अब यात्रियों को स्टेशन के नए टिकट काउंटर भवन से सीधे संपर्क मिल सकेगा। यह पुल यात्रियों को सीधे प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने में मदद करेगा, जिससे उन्हें रेलवे पटरी पार करने की जोखिमभरी परेशानी से मुक्ति मिलेगी। अब तक यात्रियों को नया बाजार की तरफ से स्टेशन आने पर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए रेलवे पटरी पार करनी पड़ती थी, जिससे कई बार दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। लेकिन फुट ओ...