लखीसराय, जून 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले में छोटी गाड़ियों की उपलब्धता व जिला प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी लगाम लगाने व बस स्टैड संचालन में नाकाम साबित हुआ जिसके बाद बस एसोसिएशन ने अपनी ओर से किराया कम कर पांच से दस रुपए तक किराया कम कर बस चलाने का निर्णय लिया ताकि लोग बस से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकें। बस एसोसिएशन संघ द्वारा 1 जून से नया बस भाड़ा लागू किया जा रहा है। यह फैसला यात्रियों को समय से पूर्व जानकारी देने के उद्देश्य से लिया गया है। ताकि कोई भ्रम न हो और यात्रियों को सही किराया चुकाना पडे। लखीसराय से विभिन्न स्थानों के लिए किराया लखीसराय से रामगढ़ 10 रुपया, लखीसराय से कैंदी 15 रुपया, लखीसराय से हलसी 20 रुपया, लखीसराय से मोहद्दीनगर 25 रुपया, लखीसराय से सिकंदरा 30 रुपया, वहीं सिकंदरा से वापस आने वाले रूट पर सिकंदरा से मोहद्दी...