लखीसराय, नवम्बर 4 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में प्रचार का अंतिम दिन मंगवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शाम के 5 बजे और अन्य जगहों पर शाम के छह बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम 5:00 बजे और शेष इलाकों में 6:00 बजे के बाद चुनाव प्रचार पूरी तरह थम जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए मतदाताओं को रिझाने की आखिरी घड़ी मंगलवार शाम तक ही है। डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि इसके बाद किसी भी तरह का जनसंपर्क, जुलूस, प्रचार वाहन या लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। जिले में प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। डीएम ने कहा कि लखीसराय और सूर्यगढा विधानसभा के कुछ क्षेत्र ...