लखीसराय, नवम्बर 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए आज शहर के गांधी मैदान में मतदान सामग्री वितरण का कार्य संपन्न हुआ। सुबह से ही मतदान दलों की लंबी कतारें गांधी मैदान में देखी गईं, जहां निर्वाचन प्रक्रिया के सभी आवश्यक संसाधन व्यवस्थित रूप से उपलब्ध कराए गए थे। सामग्री वितरण स्थल पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा समुचित व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्थल पर मौजूद सभी पीठासीन पदाधिकारियों, मतदान अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से मतदान कार्य की तैयारी की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गांधी मैदान में दो सहायता केंद्र स्थापित किए गए थे ताकि किसी भी कर्मी को सामग्री वितरण या प्रक्रिया से संबंधित असुव...