लखीसराय, जुलाई 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बरसात के दौरान लखीसराय रेलवे पुल के नीचे और शहीद द्वार के पास जलजमाव की पुरानी समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जलजमाव की लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए रेलवे की सुरक्षा दीवार में सुराख कराकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है। हल्की बारिश में भी शहीद द्वार के पास सड़क पर घुटनों तक पानी जमा हो जाता था, जिससे स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी होती थी। इस दौरान वाहन चालकों व बाईक चालक को पानी में भजकर बाजार आना जाना पडता था। वही पानी के कारण बैटरी से चलने वाली टोटो वाहन खराब हो जाते थे। वहीं, नाले का गंदा पानी और आसपास की दुकानों का बहाव भी इसी स्थान पर आकर जमा हो जाता था, जिससे लगातार दुर्गंध और गंदगी की समस्या बन...