लखीसराय, दिसम्बर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। टाउन हॉल, लखीसराय में 6 एवं 7 दिसंबर को आयोजित लखीसराय युवा महोत्सव 2025 में बालिका विद्यापीठ, लखीसराय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपलब्धियां हासिल कीं और विद्यालय का नाम रोशन किया। कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरण बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तथा लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा किया गया, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ गई। प्रतियोगिताओं के पहले दिन आयोजित वक्तृत्व (भाषण) प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा श्रेया मिश्रा ने अपने प्रभावशाली विचारों और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति के आधार पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायकों ने उनके विचारों की स्पष्टता एवं सुगठित शैली की प्रशंसा की। वहीं समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा मुस्कान एवं उनकी टीम ने जो...