लखीसराय, अगस्त 18 -- लखीसराय,एक प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने रविवार को प्रेस वार्ता कर विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा 14 अगस्त को दिये गये अंतरिम आदेश के आलोक में यह प्रक्रिया चलाई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि वैसे मतदाता जिनका नाम वर्ष 2025 की मतदाता सूची में शामिल था, लेकिन 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है, उनकी सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस सूची को मतदान केंद्रवार एवं ईपिक नंबर के आधार पर आसानी से खोजा जा सकेगा। लखीसराय जिले में कुल 48,824 ऐसे मतदाता पाए गए हैं जिनके नाम प्रारूप सूची से हटाए गए हैं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि 1...