खगडि़या, सितम्बर 15 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठुठी गंव निवासी सिपाही पुत्र की लखीसराय जिले में गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना रविवार को परिजनों को मिलते ही मातम पसर गया। परिजनों की चीत्कार से आसपास का माहौल दहल गया। मृत युवक परबत्ता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठुठी गांव निवासी सिपाही रामबालक सिंह का पुत्र छोटू कुमार बताया जा रहा है। छोटू की हत्या होने की सूचना गांव में आग की तरह फ़ैल गई। आसपास के लोग घटना की जानकारी लेने उसके घर पहुंचे। दूसरी ओर पुलिस द्वारा दी गई सूचना बाद परिजन लखीसराय के लिये रवाना हो गए। जानकारों की मानें तो गत कई माह से छोटू दोनों भाई भागलपुर में रह रहे थे। शनिवार की शाम दोनों भाई अपने गांव श्रीरामपुर ठुठी आने के लिए गंगा घाट सुल्तानगंज आए, लेकिन संयोगवश आने के पूर्व ही अंतिम नाव घाट से अग...