लखीसराय, जुलाई 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लखीसराय में दो सड़कों और रेलमार्ग पर एक बेली ब्रिज के निर्माण के लिए 45.68 करोड़ रुपए से अधिक राशि स्वीकृत की गई है। इससे लखीसराय जिले में सड़क संपर्कता बढ़ेगी। साध बाबा स्थान से बैजू स्थान वैरियापुर और गोपालपुरी से कोनीपार पीडब्ल्यूडी रोड तक 10.85 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना के लिए कुल 19.08 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। वहीं लखीसराय-किऊल नदी के रेलमार्ग पर बेली ब्रिज अधिष्ठापन के लिए 26.60 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। किऊल नदी पर स्थित पुराने रेलवे पुल के स्थान पर 9x45.72 मीटर आकार का बेली ब्रिज अधिष्ठापन प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना सड़क सुरक्षा के साथ-साथ दोहरे रेलवे संपर्क के विकल्प के र...