लखीसराय, नवम्बर 15 -- लखीसराय, कर्यालय संवाददाता। लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शुक्रवार की देर शाम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। जिला पदाधिकारी मिथलेश मिश्र ने मतगणना समाप्त होने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि लखीसराय से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा तथा सूर्यगढ़ा से जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल विजयी हुए हैं। डीएम ने कहा कि पूरे चुनाव और मतगणना प्रक्रिया के दौरान प्रशासन, राजनीतिक दलों एवं मतदाताओं ने अनुशासन और सहयोग का परिचय दिया, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। डीएम ने कहा कि मतदान में लगे सभी कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाई। वहीं, विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल, सुरक्षाकर्मियों और मतदाताओं ने सराहनीय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर उपस्थित प्रत्याशियों और उनके प्रति...