लखीसराय, नवम्बर 7 -- मनीष कुमार, लखीसराय। लोकतंत्र के महापर्व में इस बार जिले की महिलाओं ने मतदान के प्रति अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों सूर्यगढ़ा और लखीसराय में महिलाओं ने मतदान प्रतिशत के मामले में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया। यह न केवल जागरूकता का परिचायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अब महिलाएं लोकतंत्र की दिशा और दशा तय करने में पहले से कहीं अधिक सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। --- सूर्यगढ़ा में महिलाओं ने मारी बाजी: सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,56,505 मतदाता हैं, जिनमें 1,90,871 पुरुष और 1,65,633 महिला मतदाता शामिल हैं। इनमें से 1,24,164 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 1,11,671 महिलाओं ने मतदान किया। प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो पुरुषों का मतदान 65.50 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का मतद...