लखीसराय, अक्टूबर 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम का मिजाज शनिवार को पूरे दिन बदलता रहा। कभी तेज धूप तो कभी बादलों की घनी छांव ने लोगों को उलझन में डाले रखा। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा था, बीच-बीच में सूरज झांकता और फिर छिप जाता। दिन भर चली इस धूप-छांव की लुकाछिपी के बाद शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और रात में हल्की बारिश हुई। बारिश भले ही थोड़ी देर के लिए हुई हो, लेकिन इससे वातावरण में ठंडक बढ़ गई और पछुआ हवा चलने से लोगों को अक्टूबर के शुरू में ही सर्दी का एहसास होने लगा। शाम होते ही हवा की रफ्तार तेज हो गई। पछुआ हवा के झोंकों ने मौसम को सुहावना बना दिया। देर रात हुई बूंदाबांदी से सड़कों पर हल्की फिसलन देखी गई। वहीं, तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल...