लखीसराय, नवम्बर 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शनिवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी. सभाकक्ष में बिहार विधान सभा निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। बैठक में प्रथम चरण में होने वाले 167-सूर्यगढ़ा एवं 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों में की जा रही चुनावी तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान ई.वी.एम. कमीशनिंग की प्रगति, मतदान दलों के प्रशिक्षण की स्थिति, मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, मतदाता जागरूकता अभियान, चेक पोस्टों की निगरानी व्यवस्था, उम्मीदवारों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग, सुरक्षा बलों की तैनाती, फ्ल...