लखीसराय, अगस्त 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय द्वारा दो चरणों में रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। पहला रोजगार कैम्प 12 अगस्त को जिला नियोजनालय परिसर में आयोजित होगा, जिसमें आमढ़ाने प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीनियर एसोसिएट/असेंबली ऑपरेटर के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और योग्यता 10वीं/12वीं/ITI या स्नातक निर्धारित की गई है। दूसरा रोजगार कैम्प 20 अगस्त को डीआरसीसी महिसोना, लखीसराय परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वतन्त्र माइक्रोफीन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एस एफ ओ के 50 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए योग्यता 10वीं/12वीं एवं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। केवल पुरुष अभ्यर्थी पात्र होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...