लखीसराय, जुलाई 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि समाहरणालय परिसर में आज मंगलवार से तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प का शुभारंभ होगा। इसका उद्घाटन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा किया जाएगा। यह कैम्प 1 जुलाई से 3 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसका आयोजन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्ष 2024 में पटना पासपोर्ट कार्यालय ने करीब चार लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्य किया है। हाल ही में 12 मई 2025 से पटना कार्यालय में चिपयुक्त पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। लखीसराय में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र न होने के कारण मोबाइल वैन के माध्यम से यह सुविधा दी जा रही है। इससे पहले सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया और बगहा में नौ कैम्प आयोजित हो चुके हैं। लखीसराय का यह कैम्प दसवां होगा। इस कैम्प में नए और पुनर्नवीकरण पा...