पटना, नवम्बर 28 -- राजद ने आरोप लगाया है कि लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के रोड शो में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई गई। शुक्रवार को जारी बयान में प्रदेश राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि लखीसराय के बड़हिया में डिप्टी सीएम के रोड-शो सह स्वागत जुलूस में उनके समर्थकों की ओर से सड़कों पर बंदूक से फायरिंग कर जश्न मनाया गया। कानून के अनुसार यह एक दंडनीय अपराध है। यह गैरकानूनी है। काननू की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है। राज्य की जनता को इंतजार है कि सरकार इस मसले पर कब और क्या कार्रवाई करती है?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...