भागलपुर, मार्च 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी (2025-26) में मंगलवार को लखीसराय बनाम मुंगेर के बीच मैच खेला गया। कड़े और रोमांचक मुकाबले में लखीसराय की टीम ने मुंगेर को एक रन से हराने में कामयाबी हासिल की। गुरुवार को भागलपुर और जमुई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह जानकारी सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी। मामू ने बताया कि तीसरे दिन लखीसराय ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लखीसराय ने अपने सभी विकेट खोकर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में लखीसराय से विनोद ने 30 रन और नीरज ने 26 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में मुंगेर की ओर से गोविंद देव चौधरी ने 6 और अमित एवं विशाल ने 2-2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 30 ओवरों में ही 10 विकेट खोकर सिमट ग...