लखीसराय, नवम्बर 16 -- मनीष कुमार, लखीसराय। बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में लखीसराय जिले की दोनों विधानसभा सीटों लखीसराय-168 और सूर्यगढ़ा-167 पर महागठबंधन (राजद कांग्रेस) को उम्मीद के मुकाबले भारी झटका लगा है। कांग्रेस के अमरेश कुमार अनीश महागठबंधन प्रत्याशी, भाजपा के विजय कुमार सिन्हा से लखीसराय में हार गए, जबकि सूर्यगढ़ा विधानसभा में जदयू के रामानंद मंडल ने राजद और निर्दलीय प्रत्याशियों को बड़े अंतर से मात दी। कड़ी मेहनत के बावजूद महागठबंधन की यह कमजोरी किन कारणों से सामने आई यह आत्ममंथन का विषय है। --------- लखीसराय विधानसभा में महागठबंधन की कमजोरी: लखीसराय सीट भाजपा के लिए पारंपरिक रूप से मजबूत रही है। विजय कुमार सिन्हा की यहां यह चौथी बार लगातार जीत है। उनका विधानसभा क्षेत्र इस क्षेत्र में उनके पैठ का गढ़ माना जाता है। उपमुख्यमंत्री का...