भागलपुर, अक्टूबर 4 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि जिले के नागरिकों और यात्रियों में रेलवे प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। नाराजगी की वजह यह है कि लखीसराय जंक्शन पर अब तक 25 से अधिक लंबी दूरी की एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव नहीं हो पाया है। जबकि इसके लिए रेल सहयोग समिति, स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री और रेलवे अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया है। यात्रियों का कहना है कि अमृत भारत योजना के तहत लखीसराय स्टेशन का कायाकल्प हुआ है, लेकिन ट्रेनों का ठहराव न होना जिले की उपेक्षा को दर्शाता है। यात्री पाली खुराना ने कहा कि हम लगातार आवेदन देकर थक चुके हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन लखीसराय को महत्व नहीं दे रहा। लखीसराय जंक्शन पटना-आसनसोल रेलखंड का एक अहम स्टेशन है। यहां से शेखपुरा, नवादा, ग...