मुंगेर, मार्च 10 -- तारापुर, निज संवाददाता। सम्राट वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शांतिनगर स्थित पार्वती नगर खेल मैदान में रविवार को दूसरा सेमीफाइनल निर्मल सिंह इलेवन गनेली और हसनपुर रेड कैप्स लखीसराय के बीच खेला गया। गनेली की टीम ने 5 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उसका मुकाबला चंदन इलेवन खाजपुरा से होगा। हसनपुर रेड कैप्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाकर आउट हो गई। गनेली के तरफ से सुनील में ने 27 रन देखकर चार विकेट, कपिल ने 20 रन देखकर तीन विकेट लिए। गनेली की टीम ने 15.1 ओवर में ही 5 विकेट पर लक्ष्य पूराकर मैच अपने नाम कर लिया। रवि झा ने 56 एवं आनंद ने 45 रन बनाए। निर्मल सिंह इलेवन के सुनील नैन को डीसीएलआर दिलीप कुमार ने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया।

हिंदी ...