लखीसराय, नवम्बर 16 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों में एक दिलचस्प और महत्वपूर्ण तथ्य उभरकर सामने आया है-यहां 'नोटा' ने सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए सबसे अधिक 5731 वोट हासिल किए। यह आंकड़ा न केवल चौंकाने वाला है बल्कि राजनीतिक समीकरण और मतदाताओं की मनोदशा पर गंभीर संकेत भी देता है। इस चुनाव में कुल 11 निर्दलीय उम्मीदवारों ने मैदान में एंट्री की, लेकिन इनमें से कोई भी 'नोटा' के करीब तक नहीं पहुंच सका। निर्दलीय विजय कुमार को 4045 वोट मिले, जो उनमें सर्वाधिक थे, फिर भी वे 'नोटा' से 1686 मत पीछे रह गए। दूसरे स्थान पर विकास कुमार जगनानी को 2030 वोट, सुबोध कुमार सुमन को 1938, प्रबाल कुमार को 1593, उमाशंकर यादव को 1435, कूषो महतो को 901, रामजी मंडल को 771, अभिषेक कुमार को 713, अमरेश प्रसाद सिंह को 594 औ...