पटना, जून 13 -- स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की विशेष टीम ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान लखीसराय के पीरीबाजार थाने अंतर्गत हनुमान स्थान से बांकुड़ा जाने वाली पहाड़ी मोरंग सड़क के किनारे संदिग्ध स्थिति में रखा हुआ एक आईईडी पाइप बम बरामद किया। एसटीएफ के अनुसार, सीआरपीएफ की बम डिस्पोजल टीम के सहयोग से सर्च कर करीब 10 किलोग्राम का 15 इंच लंबा एवं 4 इंच व्यास का एक आईईडी बरामद किया। इसे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया था। जानकारी के अनुसार इस मामले में पीरीबाजार थाने में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...