मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। छात्र हित में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) संजय कुमार ने कार्यानंद शर्मा स्मारक कॉलेज(केएसएस कॉलेज), लखीसराय में विश्वविद्यालय का 'विस्तार पटल स्थापित करने की घोषणा की है। ऐसे में, अब लखीसराय, जमुई और शेखपुरा जिलों के छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र या अन्य विश्वविद्यालय स्तरीय कार्यों के लिए मुंगेर नहीं जाना होगा। सभी सेवाएं सीधे लखीसराय स्थित के.एस.एस. कॉलेज से मिलेंगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार आनंद ने बताया कि, इस 'विस्तार पटल का शुभारंभ आगामी 23 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे कुलपति स्वयं करेंगे। इस अवसर पर जिले एवं विश्वविद्यालय के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि, केएसएस कॉलेज की स्थापना वर...