लखीसराय, अप्रैल 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के चित्तरंजन रोड, पुरानी बाजार निवासी लक्ष्मी नारायण वर्मा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 373वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा आइएएस के लिए हुआ है। यह उनका तीसरा प्रयास था। पहले प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस सेवा प्राप्त की थी और वर्तमान में हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत हैं। लक्ष्मी नारायण की प्रारंभिक शिक्षा लखीसराय के सरकारी विद्यालय में हुई। पढ़ाई में शुरू से मेधावी रहे लक्ष्मी नारायण का चयन पटना के प्रसिद्ध सुपर 30 में हुआ, जहां से उन्होंने आईआईटी की परीक्षा पास कर खड़गपुर से बी टेक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के बाद उन्हें अमेरिका की प्रतिष्ठित कंपनी इवेंल्मार्ट में डेटा स...