लखीसराय, सितम्बर 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। रेल यात्रियों के लिये राहत भरी खबर सामने आई है। रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। अब लखीसराय और किऊल स्टेशन पर रेल नीर पानी की बोतलें नए दर पर बिकेंगी। विभागीय निर्देश और पत्र के आलोक में यह निर्णय लागू किया गया है। खान पान सेवा किऊल इकाई प्रभारी हरेंद्र कुमार ने रविवार को दोनों स्टेशनों पर सभी दुकानों और स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्पष्ट हिदायत दी कि रेल नीर निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर नहीं बेची जाएगी। नए नियम के अनुसार अब रेल नीर की 1 लीटर की बोतल 15 रुपये की बजाय 14 रुपये में उपलब्ध होगी, जबकि आधा लीटर बोतल 10 रुपये की बजाय 9 रुपये में मिलेगी। रेलवे ने यह फैसला यात्रियों को सीधा लाभ पहुंचाने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लिया है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी ने सभी विक्रेताओं क...