भागलपुर, अगस्त 16 -- लखीसराय। हिन्दुस्तान संवाददाता शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के गांधी मैदान में प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित जिले के वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बिहार पुलिस, बीएमपी, महिला पुलिस, स्काउट और गाइड के महिला एवं पुरुष जवानों ने परेड में भाग लेकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद निरीक्षण वाहन से प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और जवानों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में जिले में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें हर घर 125 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर नल-जल योजना, मन...