भागलपुर, जून 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। 'लाइन डे के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित सलामी परेड का विधिवत निरीक्षण किया। यह कार्यक्रम जिले की पुलिस व्यवस्था की सुदृढ़ता और संसाधनों की स्थिति की समीक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया गया। सुबह सबसे पहले पुलिस लाइन के मैदान में सलामी परेड का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी थानों और इकाइयों की पुलिस टुकड़ियों ने अनुशासन और समर्पण के साथ भाग लिया। पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली और पुलिस बल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने परेड में भाग ले रहे जवानों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें सतर्कता व ईमानदारी के साथ कर्तव्यों के निर्वहन का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य वरीय अधिकारी, थाना प्रभारी, ड्राइवर व अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।

हिंदी ह...