भागलपुर, सितम्बर 13 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि पूर्व मध्य रेल मंडल दानापुर अंतर्गत ब्रेवो टास्क टीम पटना और किऊल आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार की रात एक कुख्यात बैग लिफ्टर को गिरफ्तार किया गया। मामला ट्रेन संख्या 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस (डाउन) का है।जानकारी के अनुसार, 12-13 सितंबर की दरमियानी रात ब्रेवो टास्क टीम आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पटना से लखीसराय तक गश्ती और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्लीपर कोच में एक संदिग्ध व्यक्ति बार-बार सीट बदलते और इधर-उधर घूमते देखा गया। टीम ने उसका पीछा किया और लखीसराय स्टेशन के पास उसने एक महिला यात्री का मोबाइल और पर्स चुराने की कोशिश की। मौके पर ही ब्रेवो टास्क टीम और ड्यूटी पर मौजूद लखीसराय आरपीएफ स्टाफ प्रधान आरक्षी दिनेश कुमार रजक ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना ...