भागलपुर, अगस्त 9 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में झंडोत्तोलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समय-सारणी तय कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न सरकारी कार्यालयों और प्रमुख स्थलों पर निर्धारित समय पर विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:05 बजे गांधी मैदान, लखीसराय में होगा, जहां डीएवी पब्लिक स्कूल एवं बालिका विद्यापीठ विद्या भवन के छात्र शामिल होंगे। इसके बाद 9:45 बजे समाहरणालय में महिला विद्यालय मंदिर के विद्यार्थी झंडोत्तोलन में भाग लेंगे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 9:55 बजे श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे।जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 10:05 बजे डीएवी पब्लिक स्कूल, अनुमंडल पदाधि...