भागलपुर, मई 18 -- बड़हिया। नगर स्थित गंगा कॉलेज घाट पर रविवार को स्नान के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। जिसे पानी से निकाले जाने के बाद परिजनों द्वारा तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे की पहचान जमुई जिला के अभयपुर निवासी धनराज यादव के 8 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार घर के किसी सदस्य के श्राद्ध संस्कार कार्य के संपन्न होने के बाद तीन छोटे वाहनों के साथ काफी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। जब सभी सदस्य स्नान कर रहे थे। इसी दौरान बच्चा भी स्नान करते हुए गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। मृतक बालक अपने माता-पिता का छोटा पुत्र था। जो निजी विद्यालय में प्रथम कक्षा का छात्र था। हादसे बाद माता-पिता और प...