भागलपुर, फरवरी 16 -- लखीसराय। शहर के नया बाजार दालपट्टी स्थित बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर में स्थापित श्री श्री 1008 नव दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना का छठा वार्षिकोत्सव 18 फ़रवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा। श्री संयुक्त समिति बड़ी दुर्गा मंदिर के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव अनुष्ठान को लेकर शहर में भक्तिमय माहौल बन रहा है । मंदिर में भक्तों की भीड़ नियंत्रण को लेकर और वार्षिकोत्सव की सफलता को लेकर मंदिर कमेटी के द्वारा हर प्रकार की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर को रंगीन बल्बों एवं फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है। शाम ढलते ही बड़ी देवी मंदिर की भव्य सजावट आकर्षण का केंद्र बना रहा है। मंदिर के ऊपरी तल स्थित नव दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष विधि विधान से भगवती का अनुष्ठान के लिए आचार्य महेंद्र मिश्रा की देखरेख में तैयारी की जा रही है । बड़ी दुर्गा...