जमुई, मार्च 1 -- बड़हिया । एक संवाददाता नगर स्थित स्कॉलर्स वैली स्कूल के परिसर में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ सत्येंद्र अरुण, नन्हे प्रसाद सिंह, मिथिलेश प्रसाद सिंह समेत अन्य गणमान्य जन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। गणेश वंदना के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में बीते वर्षो की तरह हर उम्र और वर्ग के नामित छात्र छात्राओं की जबरदस्त भूमिका रही। प्रस्तुत किये गए कुल 41 प्रस्तुतियो में संगीत, नृत्य, कव्वाली, एकांकी, प्रहसन, देशभक्ति, पारंपरिक लोकगीत समेत दिवंगत भारतीय कारोबारी रतन टाटा और स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को समर्पित विशेष प्रस्तुतियां भी शामिल थी। जिसमें भाग ले रहे बच्चो ने अपनी प्रतिभा से लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। प्रेरणादायक प्रसंग...